मनरेगा व्यक्तिगत शौचालय नर्मिाण : 31 में एक भी पूरा नहीं
मनरेगा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण : 31 में एक भी पूरा नहीं मुख्य सचिव वीसी कर आज करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता: जमशेदपुर: मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत शौचालय (आइएचएचएल) निर्माण की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 31 में काम जारी है. अब तक एक भी पूरा नहीं हुआ है. […]
मनरेगा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण : 31 में एक भी पूरा नहीं मुख्य सचिव वीसी कर आज करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता: जमशेदपुर: मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तिगत शौचालय (आइएचएचएल) निर्माण की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 31 में काम जारी है. अब तक एक भी पूरा नहीं हुआ है. मनरेगा के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार प्रति लाभुक दिये जाते हैं. मनरेगा के तहत जिले के 8 प्रखंड (जमशेदपुर, गुड़ाबांधा व पोटका में नहीं) में 306 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी जिसमें से एमआइएस में 94 की इंट्री की गयी है. 94 में से 63 में अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. 31 में काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा भी खुले में शौच मुक्त पंचायत के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. मुख्य सचिव राजीव गौवा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा करेंगे. ————–मनरेगा के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की जिले में स्थितिप्रखंड- स्वीकृत स्कीम-एमआइएस में दर्ज कुल स्कीम- काम शुरू नहीं हुआ- काम जारी- पूर्णबहरागोड़ा- 56- 20- 5- 15- 0बोड़ाम-74- 14- 11- 3- 0चाकुलिया- 18- 3- 0- 3- 0धालभूमगढ़- 16- 16- 10- 6-0डुमरिया- 118- 29- 29-0-0घाटशिला- 3- 0- 0-0-0पटमदा- 21-12- 8-4-0कुल- 306-94- 63- 31- 0