बंगाल क्लब को मिला नया लुक, उदघाटन 23 को (3 मनमोहन 8)
बंगाल क्लब को मिला नया लुक, उदघाटन 23 को (3 मनमोहन 8) – स्थापना के 20 साल बाद हुआ आधुनिकीकरण- आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया भवन संवाददाता, जमशेदपुर 20 साल के बाद 15 अगस्त (2014) से शुरू हुआ बंगाल क्लब का आधुनिकीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र […]
बंगाल क्लब को मिला नया लुक, उदघाटन 23 को (3 मनमोहन 8) – स्थापना के 20 साल बाद हुआ आधुनिकीकरण- आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया भवन संवाददाता, जमशेदपुर 20 साल के बाद 15 अगस्त (2014) से शुरू हुआ बंगाल क्लब का आधुनिकीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहरवासियों को बंगाल क्लब नये रूप में दिखेगा. नव निर्मित बंगाल क्लब का उदघाटन 23 जनवरी को होगा. इस दौरान बांग्ला सांस्कृतिक (डांस ड्रामा) कार्यक्रम होगा. कमेटी इसकी घोषणा जल्द कर सकती है. आधुनिकीकरण में 1.50 करोड़ हुआ खर्च बंगाल क्लब के आधुनिकीकरण में एक करोड़ 50 लाख खर्च हुआ है. क्लब में आकर्षक अॉडिटोरियम, गेस्ट हाउस, शौचालय और किचन बनाया गया है. सिर्फ अॉडिटोरियम के जीर्णोद्धार में 50 लाख खर्च हुए हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अॉडिटोरियम बंगाल क्लब अॉडिटोरियम शहर के बोहतर अॉडिटोरियम में से होगा. यह पूरी तरह वातानुकूलित और वॉल फैन लगा है. हॉल में एक हजार व्यक्ति की बैठने की व्यवस्था है. यहां वूडेन स्टेज तैयार किया गया है. स्टेज के साथ ग्रीन रूम, बाथरूम व शौचालय को जोड़ा गया है. स्टेज में लाइट, साउंड में पर्दे के अप एंड डाउन की व्यवस्था अॉटोमैटिक किया गया है. वर्जन अॉडिटोरियम में चेयर की व्यवस्था अस्थायी तौर पर है, ताकि शादी व अन्य कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जा सके. गेस्ट हाउस रूम के साथ शौचालय व किचन है. – राजा चौधरी, सचिव, बंगाल क्लब 23 जनवरी को उदघाटन का लक्ष्य क्लब को आधुनिक रूप देने में समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. 20 वर्षों तक किसी तरह की पहल नहीं करने से ऑडिटोरियम बिल्डिंग से लेकर आंतरिक हिस्सा जर्जर हो चुका था. अब क्लब का फ्लोर मार्बल का बनाया गया है. अॉडिटोरियम एसी वनॉन एसी दोनों की व्यवस्था रहेगी. फिनिशिंग का कुछ काम बाकी है. कमेटी ने 23 जनवरी (नेताजी जयंती) को उदघाटन करने का लक्ष्य रखा है. – तापस मित्रा, अध्यक्ष, बंगाल क्लब