वनभोज को लेकर समिति ने की बैठक
वनभोज को लेकर समिति ने की बैठक जमशेदपुर. बागबेड़ा चित्रगुप्त पूजा समिति बागबेड़ा इकाई कमेटी सदस्यों ने बागबेड़ा में बैठक कर 10 जनवरी को नरवा पहाड़ में समाज का पारिवारिक वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया. इस समारोह में बागबेड़ा, जुगसलाई, बड़ौजा घाट, रिवर व्यू कॉलोनी, टीआरएफ कॉलोनी, हरहरगुट्टू, शिवनगर, राजू बगान, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, […]
वनभोज को लेकर समिति ने की बैठक जमशेदपुर. बागबेड़ा चित्रगुप्त पूजा समिति बागबेड़ा इकाई कमेटी सदस्यों ने बागबेड़ा में बैठक कर 10 जनवरी को नरवा पहाड़ में समाज का पारिवारिक वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया. इस समारोह में बागबेड़ा, जुगसलाई, बड़ौजा घाट, रिवर व्यू कॉलोनी, टीआरएफ कॉलोनी, हरहरगुट्टू, शिवनगर, राजू बगान, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले चित्रांश परिवार को आमंत्रित किया गया है. बैठक में छह जनवरी तक निबंधन कराने का आग्रह किया गया है. बैठक में नये कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, राजकिशोर श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुनील , मनोज, संजय प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.