धूमधाम से हुआ शिव विवाह
धूमधाम से हुआ शिव विवाह (फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: बारीगोड़ा में श्रीराम यज्ञ के तीसरे दन उमड़े श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोपोडेरा दुर्गापूजा मैदान में मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम यज्ञ के तीसरे दिन शिव विवाह की धूम रही. अयोध्या से पधारे कथा वाचक विवेकानंद जी महाराज ने शिव विवाह […]
धूमधाम से हुआ शिव विवाह (फोटो दुबे जी की होगी)फ्लैग::: बारीगोड़ा में श्रीराम यज्ञ के तीसरे दन उमड़े श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोपोडेरा दुर्गापूजा मैदान में मानस सत्संग समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम यज्ञ के तीसरे दिन शिव विवाह की धूम रही. अयोध्या से पधारे कथा वाचक विवेकानंद जी महाराज ने शिव विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि शिव विश्वास के प्रतीक हैं और पार्वती श्रद्धा की. जहां श्रद्धा एवं विश्वास का समावेश होगा वहां सारे कार्य स्वतः संपन्न होने लगते हैं. जम्मू वाले बाबा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे उक्त यज्ञानुष्ठान में इससे पूर्व आज तीसरे दिन के अनुष्ठानों की शुरुआत अग्नि स्थापन के साथ हुई. इसके बाद दोपहर में शिव चर्चा हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शिव चर्चा के पश्चात महाआरती हुई एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. आयोजन में हरेराम तिवारी, कुलदीप तिवारी, मंडल जी, ब्यास जी का योगदान है.