कुछ देर के झटकों से सहमी लौहनगरी, नुकसान नहीं (संपादित)

कुछ देर के झटकों से सहमी लौहनगरी, नुकसान नहीं (संपादित)फोटो- डीएस 7- गोपाल हांसदा, डीएस-8 धीरज जमशेदपुर. सोमवार की तड़के सुबह शहर के कई क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. परसुडीह, सारजामदा, हलुदबनी, नागाडीह समेत अन्य बस्तियों के ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त भूकंप के झटका आया, सभी सोये हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 11:48 PM

कुछ देर के झटकों से सहमी लौहनगरी, नुकसान नहीं (संपादित)फोटो- डीएस 7- गोपाल हांसदा, डीएस-8 धीरज जमशेदपुर. सोमवार की तड़के सुबह शहर के कई क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. परसुडीह, सारजामदा, हलुदबनी, नागाडीह समेत अन्य बस्तियों के ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त भूकंप के झटका आया, सभी सोये हुए थे. लेकिन बर्तन की आवाज से जाग गये. लोहे व कांच की खिड़की के झिनझिनाहट से भूकंप की आशंका हुई. सभी डरकर घर के बाहर आ गये और इसके बाद घंटों तक पड़ोसियों में सुगबुगाहट होती रही. हालांकि इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना या बड़े नुकसान की घटना सामने नहीं आयी. ”सुबह में अचानक से खिड़की की आवाज हुई, तो आंख खुल गयी. देखा की खिड़की करीब 10-15 सेंकेड के लिए लगातार बजती रही. उसके बाद खिड़की का कंपन्न रुक गया. घर अन्य सदस्यों ने भी कंपकपी महसूस की. -गोपाल हांसदा, नागाडीह ”सुबह में उठकर टेबल पर बैठा ही था कि अचानक कुछ हिलने का आवाज आयी. घर के अन्य लोगों ने भी कंपन्न महसूस किया. सभी काफी डर गये थे. -धीरज यादव, हलुदबनी \\\\B

Next Article

Exit mobile version