टेल्को की युवती से गोलमुरी में छेड़खानी

टेल्को की युवती से गोलमुरी में छेड़खानीअपहरण की सूचना पर तीन थानों की पुलिस में मची हड़कंप, युवक अस्पताल में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा में सोमवार की रात नशे में युवक ने एक युवती से छेड़खानी की. उसे टेंपो पर बैठाकर ले जाने लगा. घटना के बाद युवती के अपहरण की खबर फैल गयी. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 12:04 AM

टेल्को की युवती से गोलमुरी में छेड़खानीअपहरण की सूचना पर तीन थानों की पुलिस में मची हड़कंप, युवक अस्पताल में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा में सोमवार की रात नशे में युवक ने एक युवती से छेड़खानी की. उसे टेंपो पर बैठाकर ले जाने लगा. घटना के बाद युवती के अपहरण की खबर फैल गयी. तीन थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर आरडी टाटा गोलचक्कर के पास टेंपो में युवक-युवती को पकड़ा. युवक को पुलिस इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक बिरसानगर का और युवती टेल्को की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक युवक-युवती परिचित हैं. शराब पीने के कारण युवक ऐसी हरकत कर रहा था कि लोगों ने युवती के अपहरण की सूचना पुलिस को दी.