ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में लूट करने वाला गिरोह धराया

मनोहरपुर: चक्रधरपुर-राउरकेला स्टेशन के बीच ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 11 दिसंबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य राउरकेला निवासी मो तबरेज उर्फ नीलू और मो अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों के पास से लूट के करीब सवा तीन लाख रुपये के आभूषण व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:10 AM
मनोहरपुर: चक्रधरपुर-राउरकेला स्टेशन के बीच ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 11 दिसंबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य राउरकेला निवासी मो तबरेज उर्फ नीलू और मो अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों के पास से लूट के करीब सवा तीन लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामग्री बरामद किया है.

रविवार रात राउरकेला स्टेशन में रेलवे पुलिस अधीक्षक के एस कंवर ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई से चक्रधरपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर आयी प्रीति अग्रवाल 11 दिसंबर को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से मुंबई लौट रही थी. आरक्षित बोगी एस-2 से उनका बैग चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच गायब हो गया.


पीड़िता के मुताबिक बैग में सोने के दो सेट बॉडी सेट, तीन सोने की चेन, तीन ब्रेसलेट व तीन अंगूठी थी. संजय कुमार अग्रवाल की शिकायत पर राजकीय रेल थाना कांड संख्या 187 दिनांक 12 दिसंबर को 379 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया था. जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर राउरकेला के पुराना स्टेशन रोड निवासी ताहिर हुसैन का बेटा तबरेज खान उर्फ नीलू एवं आनंद भवन लेन निवासी अब्दुल अजीज का बेटा मो नदीम अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ पूर्व से जीआरपी में चार मामले तथा प्लांट साइट थाने में एक मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version