मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालडीह का, छात्रों से ले रहे मजदूरों का काम

गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड की कालिकापुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालडीह में छात्रों से मजदूरों जैसा काम लिया जा रहा है. उनसे मिट्टी काटकर फेंकवाया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक महेश सिंह पढ़ाई के साथ-साथ उनसे मजदूरी भी करवाते हैं. इसके लिए उन्हें कोई मजदूरी नहीं मिलती है. बच्चों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:12 AM
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड की कालिकापुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालडीह में छात्रों से मजदूरों जैसा काम लिया जा रहा है. उनसे मिट्टी काटकर फेंकवाया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक महेश सिंह पढ़ाई के साथ-साथ उनसे मजदूरी भी करवाते हैं. इसके लिए उन्हें कोई मजदूरी नहीं मिलती है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक अकसर उनसे इस प्रकार का काम करवाते हैं.
शौचालय निर्माण का चल रहा काम
बताया गया कि स्कूल में शौचालय निर्माण का काम चल रहा है. शौचालय के दरवाजे के समीप कुछ भाग ऊंचा हो गया है. उसे काट कर गड्ढे को भरने के काम बच्चों से कराया गया.
दोषी शिक्षक पर होगी कार्रवाई : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि स्कूल में मजदूरों का काम बच्चों से कराया जाना गंभीर मामला है. मामले की जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version