बिरसानगर. स्टे तार टूटा,121 घरों के बिजली उपकरण जले
जमशेदपुर: गोलमुरी केबुल टाउन निवासी टेंपो चालक कौशल साहू ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. उसने टेंपो में रविवार की शाम को छूटे एक पैसेंजर के दो लाख रुपये भरा बैग रात भर अपने घर पर सुरिक्षत रखा और सोमवार को दिन के दो बजे साकची थाना पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर […]
जमशेदपुर: गोलमुरी केबुल टाउन निवासी टेंपो चालक कौशल साहू ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. उसने टेंपो में रविवार की शाम को छूटे एक पैसेंजर के दो लाख रुपये भरा बैग रात भर अपने घर पर सुरिक्षत रखा और सोमवार को दिन के दो बजे साकची थाना पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर मौजूद सिटी एसपी चंदन झा और साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने उक्त राशि घाटशिला गोपालपुर निवासी अशोक कुमार झा को लौटा दिये. पुलिस अधिकारियों ने टेंपो चालक की ईमानदारी की सराहना की है तथा मंगलवार को एसएसपी टेपों चालक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
इधर,अशोक कुमार झा ने टेंपो चालक कमल को ईनाम स्वरूप पांच हजार रुपये देने की बात एसपी के समक्ष कही.जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार झा सहारा लाइफ में मार्केटिंग का काम करते हैं. उन्होंने दो लाख रुपये कलेक्शन करने के बाद भांजा सौरभ कुमार चौधरी के जरिये साकची में अपनी कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव महेश कुमार सिंह को भेजवाया था. सौरभ रुपये भरा बैग लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से साकची आइ अस्पताल पहुंचा. अस्पताल के पास उसने अपना बैग टेंपो में ही छोड़ दिया. घटना के बाद सौरभ ने रविवार की शाम छह बजे साकची पुलिस को इसकी जानकारी दे दी थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरा के अाधार पर जांच कर रही थी. इधर, टेंपो चालक बैग लेकर अपने घर चला गया. घर पहुंचने के बाद बैग देखा. बैग में मिले पहचान पत्र के आधार पर मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.
सोमवार को दिन में टेंपो चालक स्वयं रुपये का बैग लेकर साकची थाना पहुंच गया. इधर, सौरभ से जब पुलिस ने फोन कॉल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन आया था, इसलिए डर से फोन रिसीव नहीं किया.