माझी व प्रजा को दान में दी थी जमीन : चंपई मुर्मू

माझी व प्रजा को दान में दी थी जमीन : चंपई मुर्मूजमशेदपुर. जोंड्रागोड़ा के ग्रामप्रधान चंपई मुर्मू ने कहा कि दिशोम जाहेरथान के तथाकथित प्रभारी बूढ़न माझी का कहना है कि जाहेरथान के निर्माण में दिगंबर हांसदा व सीआर माझी का प्रयास रहा है. यह गलत है. जाहेरथान बनाने में उनके पिताजी स्व. मिर्जा माझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

माझी व प्रजा को दान में दी थी जमीन : चंपई मुर्मूजमशेदपुर. जोंड्रागोड़ा के ग्रामप्रधान चंपई मुर्मू ने कहा कि दिशोम जाहेरथान के तथाकथित प्रभारी बूढ़न माझी का कहना है कि जाहेरथान के निर्माण में दिगंबर हांसदा व सीआर माझी का प्रयास रहा है. यह गलत है. जाहेरथान बनाने में उनके पिताजी स्व. मिर्जा माझी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. उन्होंने एक एकड़ जमीन दान के रूप में करनडीह ग्राम के माझी व प्रजा को दी थी. उन्होंने कहा कि माडवा के रामसिंह मुर्मू, धनीराम टुडू, आनंद कुमार माझी, विजय मुर्मू, लखन मुर्मू पर दिशोम जाहेरथान की जमीन बेचने का आरोप बेबुनियाद है. सीआर माझी, रवींद्र मुर्मू, बूढ़न माझी जाहेरथान से सटी जमीन हथियाने की कोशिश में हैं. इस संबंध में पूर्व में जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version