रेलवे : गेस्ट हाउस का छज्जा टूटा, तीन मजदूर घायल (उमा 14, 15)
रेलवे : गेस्ट हाउस का छज्जा टूटा, तीन मजदूर घायल (उमा 14, 15) – निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल्ले पर प्लास्टर का काम चल रहा था – कंस्ट्रक्शन टीम के अधिकारी टाटानगर पहुंचे और जांच की- एक मजदूर का हाथ टूटा, दूसरे मजदूर का सिर फटा, तीसरा मजदूर को कमर व पैर में चोट लगीवरीय […]
रेलवे : गेस्ट हाउस का छज्जा टूटा, तीन मजदूर घायल (उमा 14, 15) – निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल्ले पर प्लास्टर का काम चल रहा था – कंस्ट्रक्शन टीम के अधिकारी टाटानगर पहुंचे और जांच की- एक मजदूर का हाथ टूटा, दूसरे मजदूर का सिर फटा, तीसरा मजदूर को कमर व पैर में चोट लगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर केंद्रीय विद्यालय के सामने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के दूसरे तल्ले का प्लास्टर के दौरान छज्जा टूटने से तीन मजदूर घायल हो गये. घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है. घटना में एक मजदूर का हाथ टूट गया. दूसरे मजदूर का सिर फट गया. वहीं तीसरे के कमर व पैर में चोट लगी है. तीनों को पहले सदर अस्पताल लाया गया. दो की हालत नाजुक होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने काम के दौरान मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट पहना था कि नहीं इसकी जानकारी ली. जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का दूसरे तल्ले का प्लास्टर का काम चल रहा था. दो मजदूर हाल में ढलाई किये छज्जे पर खड़े होकर काम कर रहे थे. छज्जा टूटने से तीनों मजदूर घायल हो गये. तीनों को दुरुस्त होने तक मेडिकल के साथ मिलेगा वेतनघायल तीनों मजदूरों का काम से छुट्टी दे दी गयी है. मेडिकल सुविधा के साथ अौर ठीक होने तक वेतन देने का आदेश कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारी ने एजेंसी अनूप एंड कंपनी को दिया है. वहीं क्षतिग्रस्त छज्जा को दोबारा बनाने का आदेश दिया है.
