आप ने की रड़गांव में बैठक (फोटो आप नाम से)
आप ने की रड़गांव में बैठक (फोटो आप नाम से) जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी ने ‘हर घर आम आदमी’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसके तहत पार्टी के पदाधिकारी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां की मूलभूत समस्याअों से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ता बुंडू विधानसभा के रड़गांव […]
आप ने की रड़गांव में बैठक (फोटो आप नाम से) जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी ने ‘हर घर आम आदमी’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसके तहत पार्टी के पदाधिकारी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां की मूलभूत समस्याअों से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ता बुंडू विधानसभा के रड़गांव इलाके पहुंचे. जहां पाया कि मस्जिद की चाहरदीवारी नहीं है. साथ ही क्षेत्र में पेय जल की समस्या को भी कलमबंद किया गया. मौके पर काशिफ रजा सिद्दिकी, फारिकी, यासिर, जमाल, सबीर, इमरान, शब्बीर आदि मौजूद थे.