मदरसा फैजुल उलूम में भ्रष्टाचार जांच की मांग, एमएम 9 (संपादित)
मदरसा फैजुल उलूम में भ्रष्टाचार जांच की मांग, एमएम 9 (संपादित)फ्लैग ::: झारखंड अकलियती माेतेहदा माहाज ने उपायुक्त काे साैंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड अकलियती माेतहदा माहाज ने उपायुक्त काे ज्ञापन साैंपकर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में व्याप्त भ्रष्टाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है. माहाज के अध्यक्ष अनवर […]
मदरसा फैजुल उलूम में भ्रष्टाचार जांच की मांग, एमएम 9 (संपादित)फ्लैग ::: झारखंड अकलियती माेतेहदा माहाज ने उपायुक्त काे साैंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड अकलियती माेतहदा माहाज ने उपायुक्त काे ज्ञापन साैंपकर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में व्याप्त भ्रष्टाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है. माहाज के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि उपायुक्त जरूरी मीटिंग में व्यस्त थे, इसलिए मंगलवार काे ज्ञापन साैंपा गया. मामले में जुमेरात काे फिर से चर्चा होगी. उन्हाेंने कहा कि धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम के अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी काे मदरसा में फैल चुके भ्रष्टाचार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी थी, पर अब तक उनकी तरफ से काेई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके बाद जाकर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया गया है. कथित घाेटाला, कल्याण विभाग की सामग्री एवं सरकारी राशि से संबंधित है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के कड़े रुख काे देखकर उन लाेगाें काे जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद है. ज्ञापन साैंपनेवालाें में अब्बास अंसारी, डॉ नूरज्जमां खख़न, आफताब खान, शमशुल हक, माेहम्मद आबिद, असमल परवएज, शाैकत हुसैन, याकूब खान, सईद मुर्तजा, माेहम्मद कासिम परवेज, माेहम्मद सिकंदर आदि शामिल थे.