स्कूल में बनेगा शक्षिा का बजट
स्कूल में बनेगा शिक्षा का बजट फ्लैग ::: सरकारी स्कूलों में भेजा जायेगा फॉरमेट क्रॉसर:::: इस बार बजट में नहीं शामिल होगी नई योजना लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जिले में शिक्षा का बजट तैयार किया जा रहा है. बजट हवा-हवाई न बने इसके लिए शिक्षा विभाग की अोर से ग्राउंड जीरो लेवल पर बजट को […]
स्कूल में बनेगा शिक्षा का बजट फ्लैग ::: सरकारी स्कूलों में भेजा जायेगा फॉरमेट क्रॉसर:::: इस बार बजट में नहीं शामिल होगी नई योजना लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जिले में शिक्षा का बजट तैयार किया जा रहा है. बजट हवा-हवाई न बने इसके लिए शिक्षा विभाग की अोर से ग्राउंड जीरो लेवल पर बजट को तैयार करने की कवायद चल रही है. तय किया गया है कि स्कूली बच्चे अौर शिक्षक मिल कर ही अपने स्कूल का बजट तैयार करेंगे और बजट की कॉपी को जिला शिक्षा विभाग में सबमिट करेंगे. इसकी समीक्षा कर फाइनल बजट तैयार किया जायेगा. बजट के लिए एक फॉरमेट भी बनाया गया है, जिसे सरकारी स्कूलों में भेजा जा रहा है. इससे पूर्व जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में बजट की 2 बार बैठक हो चुकी है. इसमें तय हुआ है कि इस बार बजट में किसी भी नई योजना को शामिल नहीं किया जायेगा. कंस्ट्रक्शन वर्क को भी बजट में स्थान नहीं दिया गया है. कारण है कि पिछले वर्ष विभाग ने अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए कई स्कूल खोलने की योजना को बजट में शामिल किया था, लेकिन राज्य सरकार ने उसे अस्वीकार दिया. फंड में भी करीब 55 फीसदी तक की कटौती की गयी थी. एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिनों में स्कूलों में दिये गये फॉर्मेट वापस मिल जायेंगे.