अच्छी पुस्तकें घटाती हैं तनाव

अच्छी पुस्तकें घटाती हैं तनाव(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)फ्लैग::: गायत्री मेले के चौथे दिन काफी लोग पहुंचे पुस्तक मेले मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गायत्री परिवार के तत्वावधान में तुलसी भवन में चल रहे विशाल पुस्तक मेले के चौथे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल, बिष्टुपुर की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने की. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:31 PM

अच्छी पुस्तकें घटाती हैं तनाव(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)फ्लैग::: गायत्री मेले के चौथे दिन काफी लोग पहुंचे पुस्तक मेले मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गायत्री परिवार के तत्वावधान में तुलसी भवन में चल रहे विशाल पुस्तक मेले के चौथे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल, बिष्टुपुर की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गायत्री परिवार पुस्तक मेले के माध्यम से लोगों में ज्ञान बांटने का कार्य कर रहा है. राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि गायत्री परिवार न केवल अपने देश, बल्कि पूरे विश्व में भाईचारे के साथ ही आध्यात्मिक वातावरण एवं शांति के लिए भी कार्य कर रहा है. धार्मिक संगठनों ने लगाये स्टॉल : पुस्तक मेले में प्रभु प्रेमी संघ, अहमदिया समाज, ब्रह्माकुमारीज आदि सहित कई धार्मिक संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगा रखे हैं. पुस्तक मेले में आने वाली महिलाओं एवं माताओं को स्वास्थ्य एवं बच्चों से संबंधित पुस्तकें अधिक भा रही हैं. दूसरी ओर, पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चला, जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मेले में लक्ष्मी देवी, उषा शर्मा, मीना देवी, अंजु शर्मा, भारती साह, दीपा सिंह, पार्वती शर्मा, आशा तिवारी, विमला केसरी, अंजना थम्मन आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version