ह्यअनोखीह्ण प्रदर्शनी 8 से (उमा 2)
‘अनोखी’ प्रदर्शनी 8 से (उमा 2) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला सशक्तीकरण व सामाजिक कार्यों के निर्वहन के लिए समाधान संस्था बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में आठ जनवरी से दो दिवसीय अनोखी प्रदर्शनी लगायेगी. भालुबासा स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार व अध्यक्ष पूनम विग […]
‘अनोखी’ प्रदर्शनी 8 से (उमा 2) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर महिला सशक्तीकरण व सामाजिक कार्यों के निर्वहन के लिए समाधान संस्था बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में आठ जनवरी से दो दिवसीय अनोखी प्रदर्शनी लगायेगी. भालुबासा स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार व अध्यक्ष पूनम विग ने उक्त जानकारी दी. प्रदर्शनी में 25 स्टाॅल होंगे. इसमें कोलकाता, लुधियाना, दिल्ली, राउरकेला, जमशेदपुर के बनाए विशेष पारंपरिक परिधान, फैशन कलेक्शन, घरेलू साज-सज्जा की सामग्री, फैशन ज्वेलरी, डेकोरेटिव लाइट्स, खाद्य-पदार्थ सहित अन्य सामान प्रदर्शित किये जायेंगे. उद्घाटन आठ जनवरी को समाजसेवी नलिनी राममूर्ति करेंगी. इस दौरान रुचिता विग व अंकित आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.