15 को लॉन्च होगा आइसफा सिनेमा बुलेटिन
15 को लॉन्च होगा आइसफा सिनेमा बुलेटिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदिवासी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए आखन जतरा को आइसफा सिनेमा बुलेटिन लांच किया जायेगा. आने वाला समय आदिवासी सिनेमा का स्वर्णिम काल होगा. सिनेमा निर्माण के लिए लोकेशंस की दृष्टिकोण से झारखंड उपयुक्त जगह है. उक्त बातें ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष […]
15 को लॉन्च होगा आइसफा सिनेमा बुलेटिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदिवासी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए आखन जतरा को आइसफा सिनेमा बुलेटिन लांच किया जायेगा. आने वाला समय आदिवासी सिनेमा का स्वर्णिम काल होगा. सिनेमा निर्माण के लिए लोकेशंस की दृष्टिकोण से झारखंड उपयुक्त जगह है. उक्त बातें ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने मंगलवार को खासमहल स्थित कुंडु भवन में कहीं. उन्होंने कहा कि आदिवासी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार भी मददगार है. यहां की जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्मों को भी उचित सम्मान मिलना चाहिए. इस दिशा में निर्माता-निर्देशक व कलाकारों को आगे आने की जरूरत है. ज्ञात हो कि आदिवासी समुदाय आखन जतरा को शुभ दिन मानते हैं. आखन जतरा टुसू (मकर पर्व) के अगले दिन को कहा जाता है. इस दिन शादी-विवाह, घर बनाना सहित नये कार्य का शुभारंभ किया जाता है.