जमशेदपुर ड्रस्ट्रिीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह, (हैरी 1-4)

जमशेदपुर ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स एसाेसिएशन का वार्षिक मिलन समाराेह, (हैरी 1-4) जमशेदपुर. जमशेदपुर ड्रिस्ट्रीब्यूटर एसाेसिएशन ने मंगलवार काे बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में नववर्ष पर वार्षिक मिलन समाराेह आयाेजित किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि-सिंहभूम चैंबर एंड कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया व महासचिव प्रभाकर सिंह माैजूद थे. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:47 PM

जमशेदपुर ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स एसाेसिएशन का वार्षिक मिलन समाराेह, (हैरी 1-4) जमशेदपुर. जमशेदपुर ड्रिस्ट्रीब्यूटर एसाेसिएशन ने मंगलवार काे बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में नववर्ष पर वार्षिक मिलन समाराेह आयाेजित किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि-सिंहभूम चैंबर एंड कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया व महासचिव प्रभाकर सिंह माैजूद थे. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा काे प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में एसाेसिएशन के अध्यक्ष गीतेश वार्ष्णेय, महासचिव दिलीप कुमार गाेयल, उपाध्यक्ष सैय्यद परवेज, जुगल किशाेर माहेश्वरी, अवतार सिंह, कमलेश सपानी, मनाेज कुमार अग्रवाल, निलेश वाेरा, सतपाल सिंह, साेहेल अहमद, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शैलेश उपाध्याय, प्रवीण गाेयल, गंगा प्रसाद, संजय अग्रवाल, मुख्तार अहमद, अमित तिवारी, प्रह्लाद अग्रवाल, मुरारीलाल साेंथालिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version