पोटका क्षेत्र में जुआ बंद कराने की मांग
पोटका क्षेत्र में जुआ बंद कराने की मांग जमशेदपुर : पोटका क्षेत्र के रोलाडीह गांव में विस्थापन विरोधी एकता मंच की बैठक हुई. जिसमें जिला प्रशासन से विभिन्न क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेलों, मुर्गा पाड़ा, हब्बा–डब्बा व जुआ जैसे खेलों को बंद कराने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय स्पंज आयरन […]
पोटका क्षेत्र में जुआ बंद कराने की मांग जमशेदपुर : पोटका क्षेत्र के रोलाडीह गांव में विस्थापन विरोधी एकता मंच की बैठक हुई. जिसमें जिला प्रशासन से विभिन्न क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेलों, मुर्गा पाड़ा, हब्बा–डब्बा व जुआ जैसे खेलों को बंद कराने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय स्पंज आयरन कंपनी से हो रहे प्रदूषण को अविलंब रोका जाये. प्रदूषण की वजह से ग्रामीण प्रभावित हैं. उनका जीना दूभर हो गया है. प्रदूषण की समस्या पर विचार करने के लिए 28 जनवरी को समरसाई गांव में बैठक होगी. इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. आज की बैठक में कुमार चंंद्र मार्डी, संग्राम हेम्ब्रम, दिकू मेलगांडी, बादल सरदार, कुमार दिलीप, मंथन, विश्वनाथ, सियाशरण शर्मा, अरविंद अंजुम, सालखन, संतोष सरदार, अमल रंजन सरदार आदि माैजूद थे.