बेटे ने घर से निकला, सीएम से न्याय की गुहार
बेटे ने घर से निकला, सीएम से न्याय की गुहार जमशेदपुर. मानगो निवासी ललित सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगायी है. भरत सिंह टाइगर फोर्स के बैनर तले ज्ञापन में ललित सिंह का कहना है कि उनके छोटे पुत्र और बहू ने घर से निकाल दिया. जीवन भर की कमायी […]
बेटे ने घर से निकला, सीएम से न्याय की गुहार जमशेदपुर. मानगो निवासी ललित सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगायी है. भरत सिंह टाइगर फोर्स के बैनर तले ज्ञापन में ललित सिंह का कहना है कि उनके छोटे पुत्र और बहू ने घर से निकाल दिया. जीवन भर की कमायी से उन्होंने मकान का निर्माण किया था. इसकी शिकायत मानगो थाना, एसएसपी से किये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. ललित सिंह ने मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.