मानगो : जुस्को के इंजीनियर समेत छह पर जालसाजी का आरोप
मानगो : जुस्को के इंजीनियर समेत छह पर जालसाजी का आरोप- इंजीनियर की पत्नी, यूको बैंक के मैनेजर पर रंगदारी मांगने का आरोपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो रोड नंबर चार स्थित गंगा वैभव कैलाश धाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 निवासी अशोक कुमार सिंह को जुस्को के इंजीनियर अजय कुमार ने 15 लाख रुपये में फ्लैट बेचा. […]
मानगो : जुस्को के इंजीनियर समेत छह पर जालसाजी का आरोप- इंजीनियर की पत्नी, यूको बैंक के मैनेजर पर रंगदारी मांगने का आरोपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो रोड नंबर चार स्थित गंगा वैभव कैलाश धाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 निवासी अशोक कुमार सिंह को जुस्को के इंजीनियर अजय कुमार ने 15 लाख रुपये में फ्लैट बेचा. इसके बाद फ्लैट की रजिस्ट्री बिष्टुपुर यूको बैंक में जमा कर 16 लाख रुपये का लोन ले लिया. लोन की राशि बैंक में जमा नहीं करने पर बैंक मैनेजर समेत अन्य अशोक कुमार सिंह को परेशान कर रहे हैं. उनपर फ्लैट छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. अशोक कुमार सिंह के बयान पर दो दिन पूर्व कोर्ट में कदमा केडी फ्लैट निवासी जुस्को इंजीनियर अजय कुमार, उनकी पत्नी रीता कुमारी, यूको बैंक के मैनेजर पीके शर्मा, भरत कुमार जय शंकर सिंह तथा एसके पटनायक के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया गया है. सीजेएम ने उक्त मामले की सुनवाई के लिए मामले को एसडीजेएम की अदालत भेज दिया है.