समाजसेवी केके बाबू पंचतत्व में विलीन (दूबे 28)
समाजसेवी केके बाबू पंचतत्व में विलीन (दूबे 28)संवाददाता, जमशेदपुर समाजसेवी सह बिल्डर स्व. केके सिंह मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके पूर्व सुबह 7 बजे उनका पार्थिव शरीर टीएमएच से कालीमाटी रोड स्थित केके आवास लाया गया. इसके बाद साकची गोलचक्कर से […]
समाजसेवी केके बाबू पंचतत्व में विलीन (दूबे 28)संवाददाता, जमशेदपुर समाजसेवी सह बिल्डर स्व. केके सिंह मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके पूर्व सुबह 7 बजे उनका पार्थिव शरीर टीएमएच से कालीमाटी रोड स्थित केके आवास लाया गया. इसके बाद साकची गोलचक्कर से शीतला मंदिर होते हुए भुइयांडीह बर्निंग घाट लाया गया. पुत्र विकास सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. बर्निंग घाट पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे, एके श्रीवास्तव, बीएन दीक्षित, डॉ आरपी ठाकुर, अमरप्रीत सिंह काले, प्रभाकर सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, दीपक भालोटिया, मोहन लाल अग्रवाल , हरिवल्लभ सिंह आरसी, कौशल सिंह, चंद्र माधव सिंह, सुधीर सिंह समेत कई उद्दमी, इंजीनियर, पत्रकार, चिकित्सक, कृष्ण सेवा संस्थान, ब्रह्मर्षि विकास मंच, भारत सेवक समाज, भारत स्वामभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, केके एजुकेशनल ट्रस्ट, जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन व सामाजिक संगठन से जुड़े करीब 1000 लोग शामिल हुए. —-एसकेपीएस में श्रद्धांजलि सभा बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में शोकसभा कर केके सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी अध्यक्षता हरिवल्लभ सिंह आरसी ने किया. इसमें डॉ श्यामलाल पांडेय, राजदेव सिन्हा, रामाशीष शर्मा, उषा राय, नीला घोष, पूनम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. ——कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जयंत सिंह, अभय किशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, निर्भय पांडेय, जितेंद्र सिंह, कुंदन यादव, सुनील सिंह, बबलू सिंह, रोशन सिंह आदि उपस्थित थे. ब्रह्मर्षि विकास मंच ब्रह्मर्षि विकास मंच की एमजीएम शाखा ने प्रो रामाशीष चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर केके सिंह को श्रद्धांजलि दी. मौके पर एसबी शर्मा, राम गोविंद सिंह, योगेंद्र राय, मिथिलेश कुमार, बबलू राय, प्रो एसके ईश्वर, प्रो. जेपी शर्मा, वीपी शाही समेत अन्य उपस्थित थे.
