रद्द ट्रेन का मिल रहा टिकट, यात्री दुविधा में
रद्द ट्रेन का मिल रहा टिकट, यात्री दुविधा में कोहरे के कारण आठ जनवरी को कैंसिल है टाटा-छपरा एक्सप्रेस (फ्लैग)- आठ जनवरी की यात्रा के लिए सेकेंड एसी का 15 यात्रियों ने लिया टिकट – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे अौर धुंध के कारण आठ जनवरी को रद्द टाटा-छपरा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी की बुकिंग रेलवे आरक्षण […]
रद्द ट्रेन का मिल रहा टिकट, यात्री दुविधा में कोहरे के कारण आठ जनवरी को कैंसिल है टाटा-छपरा एक्सप्रेस (फ्लैग)- आठ जनवरी की यात्रा के लिए सेकेंड एसी का 15 यात्रियों ने लिया टिकट – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे अौर धुंध के कारण आठ जनवरी को रद्द टाटा-छपरा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी की बुकिंग रेलवे आरक्षण काउंटर से हो रही है. इसे लेकर यात्री असंमजस की स्थिति में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रही है कि ट्रेन आठ जनवरी को जायेगी या नहीं. जानकारी के अनुसार अबतक 15 यात्रियों ने आठ जनवरी की यात्रा का टिकट बनाया है. हालांकि सॉफ्टवेयर में 8 जनवरी को टाटा-छपरा एक्सप्रेस रद्द होने की सूचना स्लीपर अौर थर्ड एसी कोच में दर्शाया जा रहा है. ट्रेन परिचालन रद्द होने के बावजूद सेकेंड एसी का टिकट मिलने के संबंध में टाटा के रेल अधिकारी भी नहीं बोल पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक टाटा-छपरा एक्सप्रेस में सेकेंड एसी की सुविधा दी गयी है. ट्रेन रद्द होने की घोषणा चार माह पूर्व हुई थी. सॉफ्टवेयर में हाल में जोड़े गये सेकेंड एसी कोच को अपडेट नहीं किया है. यात्री के बोल- आठ जनवरी को टाटा-छपरा एक्सप्रेस से गांव जाना था, ट्रेन रद्द की सूचना अखबार से मिली थी. सेकेंड एसी का टिकट उपलब्ध है. ट्रेन आठ को जायेगी या नहीं दुविधा है. – प्रकाश चंद्रा, टेल्कोअधिकारी के बोलआठ को ट्रेन रद्द होने के बावजूद टिकट मिलने की मामले की जानकारी नहीं है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. – सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.