नीलू व नदीम को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस
नीलू व नदीम को रिमांड पर लेगी रेल पुलिसप्लैग-रेलवे : टाटा में दर्ज ज्वेलरी चोरी के मामलों का हो सकता है खुलासा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराउरकेला रेल पुलिस की ओर से ज्वेलरी चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने के बाद टाटा रेल थाना में दर्ज ज्वेलरी चोरी के मामले का खुलासा होने की उम्मीद जगी […]
नीलू व नदीम को रिमांड पर लेगी रेल पुलिसप्लैग-रेलवे : टाटा में दर्ज ज्वेलरी चोरी के मामलों का हो सकता है खुलासा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराउरकेला रेल पुलिस की ओर से ज्वेलरी चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने के बाद टाटा रेल थाना में दर्ज ज्वेलरी चोरी के मामले का खुलासा होने की उम्मीद जगी है. गिरफ्तार मोहम्मद तवरेज उर्फ नीलू और मोहम्मद नदीम अशरफ को जल्द टाटा रेल पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. गौरतलब हो कि हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस में राउरकेला के व्यापारी का 47 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी, कांड संख्या 19/15 अौर हावड़ा-एलटीटी मुंबई मेल में टाटा व आदित्यपुर के बीच 10 लाख रुपये के ज्वेलरी चोरी, कांड संख्या 56/15 हुई थी. टाटा रेल पुलिस की अनुसंधान में आजादहिंद एक्सप्रेस में हुई 47 लाख की ज्वेलरी की चोरी का घटनास्थल राउरकेला स्टेशन के समीप होने का पता चला है. रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने बताया कि ट्रेनों में ज्वेलरी चोरी को वारदातों के उदभेदन के दिशा में रेल पुलिस लगी है. ओड़िशा और बंगाल पुलिस के साथ समन्वय कर काम किया जायेगा.