अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य छह वाहनों के साथ गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य छह वाहनों के साथ गिरफ्तार मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी एवं चुरायी गयी पांच बोलेरो जीप एवं एक टाटा सूमो विक्टा वाहन जब्त किया. पुलिस अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:24 PM

अन्तर्राज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य छह वाहनों के साथ गिरफ्तार मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी एवं चुरायी गयी पांच बोलेरो जीप एवं एक टाटा सूमो विक्टा वाहन जब्त किया. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार वाहन लूटने एवं चोरी करने वालों की पहचान प्रवीन कुमार मिश्रा उर्फ निर्भय मिश्रा, देेवेंद्र तिवारी एवं अनिल चौरसिया के रूप में हुई है. प्रवीण और देवेंद्र पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत लखनीपुर गांव के तथा अनिल परकुरवा गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गयी और चुरायी गयी पांच बोलेरो जीप और एक टाटा सूमो विक्टा वाहन जब्त किया गया है. राणा ने बताया कि इन अपराधियों का कार्यक्षेत्र बिहार एवं उत्तर प्रदेश तक था.

Next Article

Exit mobile version