होटल व रेस्टोरेंट में खाना खाइये, 22.65 फीसदी चुकाइये टैक्स100 रुपये का खाना लीजिये, बिल होगा 117.60 रुपये, टैक्स से होटलों का कारोबार भी हुआ चौपटहोटल के टैक्स का ताना-बाना (एक नजर में) वैट : बिल पर 14.5 फीसदीसर्विस टैक्स : पूरे बिल के 30 फीसदी पर 12 फीसदी सर्विस चार्ज : 2 फीसदी (कई होटल चार्ज कर रहे हैं)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहोटल और रेस्टोरेंट में कुल बिल पर 22.65 फीसदी टैक्स लगने से कारोबार प्रभावित हो रहा है. पहले ही महंगाई से त्रस्त आम लोग होटल व रेस्त्रां में जाने से कतराने लगे हैं. झारखंड में होटल कारोबार पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टैक्स है. हालात यह है कि अगर रेस्त्रां या होटल में सौ रुपये का खाना खाने पर आपको 122.65 रुपये बिल चुकाना पड़ रहा है. कुल 22.65 फीसदी का टैक्स लग रहा है. आम ग्राहकों की हालत ही खराब हो रही है. लोग होटलों में भी सेल और छूट का ऑप्सन खोज रहे हैं. यहीं हालात रहे तो होटल कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा. होटल कारोबार चलाना मुश्किल : निखारहम पर टैक्स का इतना बोझ है कि आम लोग खाना खाने से परहेज करने लगे हैं. अगर ऐसे हालात रहे, तो होटल कारोबार चलाना मुश्किल हो जायेगा. -निखार सबलोक, संचालक, बिरयानी हाउसटैक्स का बोझ कम करें सरकार : मानवटैक्स का अतिरिक्त बोझ लादा जा रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हैं. लगातार शिकायत मिल रही है. इस पर सरकार से बातचीत की गयी है. सरकार सहानुभूतिपूर्वक इस पर विचार करे. -मानव केडिया, उपाध्यक्ष टैक्स व फाइनांस, सिंहभूम चेंबर \\\\B
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
होटल व रेस्टोरेंट में खाना खाइये, 22.65 फीसदी चुकाइये टैक्स
Advertisement
होटल व रेस्टोरेंट में खाना खाइये, 22.65 फीसदी चुकाइये टैक्स100 रुपये का खाना लीजिये, बिल होगा 117.60 रुपये, टैक्स से होटलों का कारोबार भी हुआ चौपटहोटल के टैक्स का ताना-बाना (एक नजर में) वैट : बिल पर 14.5 फीसदीसर्विस टैक्स : पूरे बिल के 30 फीसदी पर 12 फीसदी सर्विस चार्ज : 2 फीसदी (कई […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement