दूसरे दिन भी जारी रही अभिभावक संघ की भूख हड़ताल, संघ ने कहा पहले मांगें पूरी करें, िफर वार्ता

जमशेदपुर. शहर के लीज क्षेत्र में अवस्थित निजी स्कूलों के मासिक शुल्क में बदलाव पर रोक लगाने सहित पांच अन्य मांगों को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार से डीसी कार्यालय के समीप मंच के नौ सदस्य संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:36 AM

जमशेदपुर. शहर के लीज क्षेत्र में अवस्थित निजी स्कूलों के मासिक शुल्क में बदलाव पर रोक लगाने सहित पांच अन्य मांगों को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार से डीसी कार्यालय के समीप मंच के नौ सदस्य संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे हैं.

मंगलवार को एसडीओ के आदेश से तैनात मजिस्ट्रेट सुरेश गुप्ता और अशोक सिंह ने संघ के सदस्यों को हड़ताल समाप्त कर वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन संघ ने मांगें पूरी रहने तक अनशन जारी रखने की बात कही.

सुरक्षा नहीं देने पर संघ ने जतायी आपत्ति : मंच के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने अनशन स्थल पर सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि अनशन पर महिलाएं बैठी हुई हैं. रात में महिलाएं रहती हैं. पूर्व में ही अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी. भूख हड़ताल पर ये बैठे है नौ सदस्य : संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, गुरुवारी देवी, चंदना धीवर, वर्णाली, सुमन बागती, राधा जामको, राजकुमारी गोप, तारा देवी, विनय भूषण

Next Article

Exit mobile version