कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षक नियुक्ति, वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी आवेदन नहीं कर सके कई अभ्यर्थी
जमशेदपुर: कोल्हान विवि के पांच बीएड कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अनॉलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. मंगलवार (5 जनवरी) को आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके. अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पिछले […]
जमशेदपुर: कोल्हान विवि के पांच बीएड कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर बहाली के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अनॉलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.
मंगलवार (5 जनवरी) को आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके. अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पिछले पांच दिन से प्रयासरत थे. कुछ अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस गड़बड़ी को दूर करते हुए आवेदन करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
तिथि बढ़ाने पर विचार : केयू. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया है कि आवेदन की तिथि बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. पांच बीएड कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली की जानी है. पहले फेज की बहाली का परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें कुल दस कर्मचारी बहाल हुए हैं.