एमजीएम में पति भरती, सौतनों के बीच मारपीट, हंगामा (मनमोहन 5)

एमजीएम में पति भरती, सौतनों के बीच मारपीट, हंगामा (मनमोहन 5) जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के आर्थो वार्ड में बुधवार को दो सौतन ने मारपीट की. इस दौरान एक महिला को चोट आयी है. होमगार्ड के जवानों ने आकर मामला शांत कराया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाजरत मो हाफिज की दोनों पत्नी आपस में गाली-गलौज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

एमजीएम में पति भरती, सौतनों के बीच मारपीट, हंगामा (मनमोहन 5) जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के आर्थो वार्ड में बुधवार को दो सौतन ने मारपीट की. इस दौरान एक महिला को चोट आयी है. होमगार्ड के जवानों ने आकर मामला शांत कराया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाजरत मो हाफिज की दोनों पत्नी आपस में गाली-गलौज किया. पहली पत्नी लड्डू जुगसलाई में रहती है. दूसरी अन्नु परवीन दुर्गापुर में रहती है. मो हाफिज वर्तमान में दूसरी पत्नी के साथ दुर्गापुर में रहता है. सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. इसकी जानकारी मिलने पर पहली पत्नी बच्चे के साथ अस्पताल पहुंची. इसबीच दोनों सौतन में मारपीट हो गयी. इसमें अन्नु परवीन को चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version