मुद्दा गर्म है- जर्जर तार व हादसे

मुद्दा गर्म है- जर्जर तार व हादसे हेडिंग::: बिजली के जर्जर तार व पोलों को जल्द करें दुरुस्त बिरसानगर जोन नम्बर 5 व 6 में गत दिवस बिजली पोल का स्टैग टूट जाने से हाइटेंशन तार सर्विस लाइन पर गिर गया. इससे 100 से भी ज्यादा घरों के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

मुद्दा गर्म है- जर्जर तार व हादसे हेडिंग::: बिजली के जर्जर तार व पोलों को जल्द करें दुरुस्त बिरसानगर जोन नम्बर 5 व 6 में गत दिवस बिजली पोल का स्टैग टूट जाने से हाइटेंशन तार सर्विस लाइन पर गिर गया. इससे 100 से भी ज्यादा घरों के बिजली से चलने वाले उपकरण जल गये. बात इतनी भर नहीं है, बल्कि चिंता इसकी है कि इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों की जान भी जा सकती थी. वैसे बिजली तारों के जर्जर होने के कारण आयदिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्या नहीं देता. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर शहरवासियों से बातचीत की. लोगों का कहना था कि जर्जर तारों के नहीं बदले जाने से हादसे होते रहते हैं. इन्हें अविलंब बदलना चाहिए. पेश हैं लोगों से बातचीत के प्रमुख अंश : कोट्स बिजली विभाग को चाहिए कि शहर के जर्जर तारों को अविलंब बदल दिया जाए. ये जर्जर तार हादसों को आमंत्रण देते रहते हैं. -नवनीता चक्रवर्ती, एनएच 33 मानगो बिरसानगर में हुआ हादसा, चेतावनी भर है. शहर भर में जिस तरह बिजली विभाग के तार जर्जर हो चुके हैं, उससे बड़ा हादसा हो सकता है. -संतोष कुमार, ओल्ड पुरूलिया रोडबिजली के जर्जर तारों पर लोड काफी ज्यादा है. इसलिए, विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. हादसा न हो, इसकी भी तो जिम्मेदारी होनी चाहिए न. -सन्नी कुमार, भुइयांडीह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही ऐसे हादसे होते हैं. भविष्य में ऐसा हादसा न हो, उसके लिए अभी से ही तैयारी करनी चाहिए. -सौविक, बिरसानगर समय रहते यदि खराब तार को बदला नहीं गया, तो ऐसे हादसे होते रहेंगे. इसके लिए विभाग और सरकार को जवाबदेह होना होगा. टप्पू खिरवाल, जुगसलाई यह दुर्भाग्य है कि ऐसे हादसे विभागीय लापरवाही के कारण होते हैं. ऐसा लगता है कि विभाग और सरकार को जनता की जान की परवाह ही नहीं है. पंकज कुमार सिंह, बागबेड़ा

Next Article

Exit mobile version