जिला व प्रखंडवार कोटा तय कर की जाये बहाली

जिला व प्रखंडवार कोटा तय कर की जाये बहाली -80 प्रतिशत नौकरी ग्रामीण क्षेत्र और 20 प्रतिशत नौकरी बाहरी क्षेत्र के लोगों के लिए सुनिश्चित हो.फ्लैग ::: कदमा में स्थानीयता व नियोजन नीति पर हुई चर्चा जमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया में बुधवार को विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक बैठक हुई जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:16 PM

जिला व प्रखंडवार कोटा तय कर की जाये बहाली -80 प्रतिशत नौकरी ग्रामीण क्षेत्र और 20 प्रतिशत नौकरी बाहरी क्षेत्र के लोगों के लिए सुनिश्चित हो.फ्लैग ::: कदमा में स्थानीयता व नियोजन नीति पर हुई चर्चा जमशेदपुर. कदमा फॉर्म एरिया में बुधवार को विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक बैठक हुई जिसमें स्थानीयता और नियोजन नीति पर विचार-विमर्श किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने झारखंड की जनता से 2015 के अंत तक स्थानीयता नीति बना लेने का वादा किया था. इस घोषित अवधि के अंदर स्थानीयता नीति न बनना मुख्यमंत्री की विफलता और वादा खिलाफी है. भाजपा स्थानीयता नीति की जगह नियोजन नीति बनाने की प्राथमिकता बताने लगी है. वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि नौकरियों में जिला और प्रखंडवार कोटा तय कर बहाली की जाये. 80 प्रतिशत नौकरी ग्रामीण क्षेत्र और 20 प्रतिशत नौकरी बाहरी क्षेत्र के लोगों के लिए सुनिश्चित हो. ग्रामीण क्षेत्र की दावेदारी का प्रमाण ग्राम सभा द्वारा दिया जाये. प्रखंडों में आबादी के अनुपात में आरक्षण का प्रतिशत तय किया जा सकता है जिसका कुल योग प्रांतीय प्रतिशत के समतुल्य होगा. बैठक में अरविंद अंजुम, सियाशरण शर्मा, सालखन मुर्मू, गौतम बोस, मदनमोहन, कविराज मुर्मू, बिरसा मुर्मू , सोनाराम सोरेन, विमो मुर्मू, मंथन आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version