सारजमदा : बंजर जमीन पर ग्रामीणों ने लौटायी हरियाली (हैरी 6 से 11)
सारजमदा : बंजर जमीन पर ग्रामीणों ने लौटायी हरियाली (हैरी 6 से 11)- आठ एकड़ बंजर जमीन पर हो रही है खेती, उगायी जा रही हैं सब्जियां- बस्ती में प्रगति किसान क्लब गांव की महिलाओं को बना रहा सशक्त- बस्ती की महिलाओं को घर के पास ही मिला रोजगारनिखिल सिन्हा, जमशेदपुरकड़ी मेहनत व सच्ची लगन […]
सारजमदा : बंजर जमीन पर ग्रामीणों ने लौटायी हरियाली (हैरी 6 से 11)- आठ एकड़ बंजर जमीन पर हो रही है खेती, उगायी जा रही हैं सब्जियां- बस्ती में प्रगति किसान क्लब गांव की महिलाओं को बना रहा सशक्त- बस्ती की महिलाओं को घर के पास ही मिला रोजगारनिखिल सिन्हा, जमशेदपुरकड़ी मेहनत व सच्ची लगन से पत्थर पर भी फूल खिलाये जा सकते हैं. बंजर जमीन को हरा-भरा किया जा सकता है. सारजमदा पुरानी बस्ती के प्रगति किसान क्लब की महिलाओं ने अपनी मेहनत से बस्ती में करीब 12 वर्षों से परती आठ एकड़ जमीन को हरा-भरा कर दिया है. यहां फूलगोभी और मिर्च की फसल लहलहा रही है. इसे शहर के बाजारों में बेची जा रही है. क्लब की सदस्य महिलाओं को रोजगार का नया संसाधन मिल गया है. अब उन्हें घर चलाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है.क्लब में 40 महिला-पुरुषक्लब के 40 महिला व पुरुष एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. सभी के काम बंटे हुए हैं. कार्य के आधार पर सभी को वेतन दिया जाता है. इनमें कई ऐसी महिलाएं हैं, जो हड़िया-दारू बेचना छोड़ कर खेती कर रही हैं.नयी तकनीक से होती है खेतीगोभी खेत में काम करने वाली सोनी ने बताया कि यहां अत्याधुनिक तरीके से खेती की जा रही है. फसल की सिंचाई का तरीका नया है. सोनी इंटर पास है और खेती के क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहती है. इसके लिए वह खेती के गुर सीख रही है. यहां मौसम के अनुसार खेती करने की योजना है.राशि कोष का निर्माण होगा शुरू क्लब के विजय तिर्की ने बताया कि फसल बिक्री से आने वाली राशि कमेटी कोष में रखी जायेगी. किसी सदस्य को जरूरत पड़ने पर उसकी मदद की जायेगी. वर्तमान में गोभी और मिर्च की फसल लगी है. इसे बाजार व टाटा पावर की कैंटिन में भेजी जा रही है. फिलहाल रकम कमेटी मैनेजर के पास जमा की जाती है.टाटा पावर का पूरा मिला सहयोगसदस्य विनोद मांझी ने बताया कि बंजर जमीन पर खेती की योजना टाटा पावर के लोगों ने बनायी थी. खेत का सर्वे करने के बाद बस्ती के लोगों से बात कर बैठक की थी. आज इस बंजर जमीन पर उपलब्ध सुविधाओं में टाटा पावर का बहुत बड़ा योगदान है. पानी, बोरिंग, खाद्य प्रदान करने में टाटा पावर ने अहम भूमिका निभायी है.ये हैं कमेटी के सक्रिय सदस्यविजय तिर्की, दुर्गा चरण हेम्ब्रम, विनोद मांझी, बडे बार्जो, मंगल, मोरा सोय, विजय सोय सहित अन्य.