हज यात्रा-2016 : 14 से भरे जायेंगे फॉर्म
हज यात्रा-2016 : 14 से भरे जायेंगे फॉर्म- इस बार सितंबर में होगी यात्रा- हज कमेटी ने सभी प्रदेशों में भेजी सूचना – बीते साल राज्य से 2839 लोग गये थे हज पर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा-2016 के लिए 14 जनवरी से आठ फरवरी तक फॉर्म भरे जायेंगे. हज कमेटी अॉफ इंडिया ने सभी प्रदेश […]
हज यात्रा-2016 : 14 से भरे जायेंगे फॉर्म- इस बार सितंबर में होगी यात्रा- हज कमेटी ने सभी प्रदेशों में भेजी सूचना – बीते साल राज्य से 2839 लोग गये थे हज पर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरहज यात्रा-2016 के लिए 14 जनवरी से आठ फरवरी तक फॉर्म भरे जायेंगे. हज कमेटी अॉफ इंडिया ने सभी प्रदेश कमेटियाें काे इसकी सूचना दी है. प्रदेश हज कमेटी ने जमशेदपुर हज कमेटी काे इस संबंध में जानकारी दी है. जमशेदपुर हज कमेटी के पास अभी तक फॉर्म नहीं पहुंचा हैं, लेकिन संभावना है कि आठ जनवरी (जुमा) से फॉर्म भरे जाने का एलान कर दिया जायेगा. इस बार फॉर्म में हुआ बदलाव खादिमुल हुजाज के प्रमुख अब्दुल रब अंजूम ने बताया कि इस बार फॉर्म में कुछ बदलाव किये गये हैं. सभी लाेगाें से गुजारिश है कि वे गंभीरता से फॉर्म पढ़ें. उसमें दी गयी जरूरी जानकारियां पहले पढ़े, फिर फॉर्म भरे. पहले चरण की घाेषणा के बाद संभवत: 20 फरवरी तक सभी मुख्यालयाें से भरे गये फॉर्म सेंट्रल हज कमेटी तक पहुंच जाने चाहिए. फार्म भरने के लिए यदि डेट में बदलाव हाेगा, ताे इसकी जानकारी हज कमेटी देगी. कई भाषा में जारी होगी गाइडलाइनहजयात्रा संबंधी गाइड लाइन बुक इस बार कई भाषाआें में जारी होगी. इसके पूर्व गाइडलाइन ऊर्दू, हिंदी व अंग्रेजी में प्रकाशित हाेती थी. हज के दाैरान जिन लाेगाें काे कुरबानी करनी है या कुरबानी के लिए पैसे जमा कराने हैं, वे इसका भी ब्याेरा पहले ही देंगे. हज यात्रा 2015 में झारखंड से 2839 हज यात्री रवाना हुए थे, जबकि तीन हजार से अधिक ने अपना आवेदन दिया था. पहली बार आजमीन ए हज काे लॉटरी का सामना करना पड़ा था. हज यात्रा 2016 के काेटा के संबंध में अभी काेई चर्चा नहीं हुई है. संभावना यही व्यक्त की जा रही है कि संख्या पूर्व से दाे साै अधिक या कम हाेगी. आवेदन अधिक हाेने पर फिर से लॉटरी का सामना करना पड़ सकता है.