पोटका, घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ सीओ आवास बन कर तैयार

पोटका, घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ सीअो आवास बन कर तैयारउपायुक्त ने की भवन निर्माण विभाग की योजनाअों की समीक्षाजमीन नहीं मिलने के कारण डुमरिया के सीअो का आवास नहीं बनावरीय संवाददाता: जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर भवन निर्माण की योजनाअों की समीक्षा की. जिसमें यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:51 PM

पोटका, घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ सीअो आवास बन कर तैयारउपायुक्त ने की भवन निर्माण विभाग की योजनाअों की समीक्षाजमीन नहीं मिलने के कारण डुमरिया के सीअो का आवास नहीं बनावरीय संवाददाता: जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर भवन निर्माण की योजनाअों की समीक्षा की. जिसमें यह बात सामने आयी कि पोटका, घाटशिला, मुसाबनी अौर धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी का आवास बन कर तैयार हो चुका है, जबकि जमीन नहीं मिलने के कारण डुमरिया के अंचलाधिकारी का आवास नहीं बन पाया है. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार भी मौजूद थे. उपायुक्त ने प्रखंडों में अनाज गोदाम निर्माण की समीक्षा की अौर निर्देश दिया कि जिस गोदाम का निर्माण नहीं शुरू हुआ है, उसका इसी माह टेंडर कर दें. 7, 16, 600 रुपये प्रति की लागत से बहरागोड़ा अौर डुमरिया में बनने वाले 250 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण का टेंडर इसी माह करने का निर्देश दिया. साथ ही बन कर तैयार हो चुके जमशेदपुर प्रखंड के गोदाम को हैंड अोवर कर उसका उपयोग शुरू कराने का निर्देश दिया. पोटका अौर जमशेदपुर में 1, 10, 44, 400 रुपये प्रति की लागत से एक हजार एमटी के गोदाम निर्माण का पुन: प्राक्कलन सरकार को भेजने का निर्देश दिया. पांच सौ एमटी के पटमदा में दो तथा बहरागोड़ा में एक गोदाम निर्माण का काम मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. लैंपस-पैक्स निर्माण की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि 21 में से 3 का निर्माण जमीन नहीं मिलने के कारण रद्द कर सरकार को राशि वापस भेज दी गयी है. 18 में 3 का फिनिशिंग का काम चल रहा है तथा 15 का काम पूरा हो चुका है. घाटशिला स्थित अौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास भवन निर्माण (आइटीआइ भवन) का सरकार को भेजे गये पुनरीक्षित प्राक्कलन में व्यक्तिगत रुचि लेकर उसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया. 93. 90 लाख की लागत से पुराने कोर्ट परिसर में जिला बंदोबस्त कार्यालय निर्माण की समीक्षा में एकरारनामा की प्रक्रिया चलने की बात सामने आयी.

Next Article

Exit mobile version