कोवाली थाना प्रभारी के खिलाफ डीजीपी को शिकायत
कोवाली थाना प्रभारी के खिलाफ डीजीपी को शिकायत – दुष्कर्म मामले में आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर कोर्ट के प्रभारी लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार प्रसाद ने बलात्कार कांड के अनुसंधानकर्ता सह कोवाली थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ डीजीपी डीके पांडेय को लिखित शिकायत की है. पीपी वीरेंद्र कुमार प्रसाद का […]
कोवाली थाना प्रभारी के खिलाफ डीजीपी को शिकायत – दुष्कर्म मामले में आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर कोर्ट के प्रभारी लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार प्रसाद ने बलात्कार कांड के अनुसंधानकर्ता सह कोवाली थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ डीजीपी डीके पांडेय को लिखित शिकायत की है. पीपी वीरेंद्र कुमार प्रसाद का आरोप है कि अनुसंधानकर्ता अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के लिए बलात्कार कांड में नाबालिक पीड़िता का बयान डायरी में अंकित नहीं किया है. बुधवार को फैक्स के माध्यम से पीपी श्री प्रसाद ने डीजीपी को जानकारी दी है. मामला 30 जुलाई 2015 को कोवाली थाना क्षेत्र की है. —————–दहेज हत्या के आरोपी की अग्रिम जमानत रद्दजमशेदपुर. दहेज के लिए बहू को जला कर हत्या की आरोपी ऊषा देवी उर्फ अंजनी देवी व ससुर अवधेश सिंह की अग्रिम जमानत एडीजे-वन की अदालत ने खारिज कर दी. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में संजय सिंह के बयान पर दहेज के लिए जला कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था. मामला 4 दिसंबर 2015 की है. बताया जाता है कि बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी नवविवाहिता नीशु सिंह की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाया था. उसने डॉक्टर के फोन से अपने पिता संजय सिंह को इसकी सूचना दी थी. संजय सिंह ने बेटी निशु सिंह की मौत के बाद बागबेड़ा थाना में निशु के पति जय प्रकाश उर्फ छोटू, ससुर अवधेश सिंह, सास उर्मिला देवी, ननद अंजनी देवी और राजू कुमार पर दहेज के लिए जला कर हत्या करने का केस दर्ज किया है.