सेंटअप में फेल विद्यार्थियों-अभिभावकों ने किया हंगामा

जमशेदपुर: भालुबासा हरिजन उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. ये वे विद्यार्थी थे, जो मैट्रिक के लिए सेंट अप की परीक्षा में फेल हो चुके थे. उनको मैट्रिक की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. सभी विद्यार्थी सुबह आये थे. इनके साथ कुछ अभिभावक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 9:23 AM

जमशेदपुर: भालुबासा हरिजन उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. ये वे विद्यार्थी थे, जो मैट्रिक के लिए सेंट अप की परीक्षा में फेल हो चुके थे. उनको मैट्रिक की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.

सभी विद्यार्थी सुबह आये थे. इनके साथ कुछ अभिभावक भी आ गये. पहले प्राचार्य कक्ष में घुसे और हंगामा किया. बच्चों का यह आरोप था कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है, जिस कारण वे फेल हुए हैं. अगर उनको मैट्रिक की परीक्षा देने की इजाजत दे दी जाती है तो निश्चित तौर पर पास कर जायेंगे.

बच्चों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें प्राचार्य को हटाने की मांग की. उग्र बच्चों ने गेट तोड़ने का प्रयास किया और टेबुल पटकना शुरू कर दिया. प्राचार्य अब्दुल मजीद ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सिदगोड़ा पुलिस ने पहुंच कर हल्का बल प्रयोग किया तथा छात्रों और अभिभावकों को खदेड़ा.

बाद में भाजपा नेता गुंजन यादव ने मामले को शांत कराया. स्कूल के प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि मामले को फिर से देखेंगे और कॉपी की जांच होगी. 76 छात्र-छात्र फेल हुए हैं: आंकड़े के मुताबिक कुल 147 बच्चों ने सेंट अप की परीक्षा दी थी. इसमें से 72 लड़के और 75 लड़कियां थीं. इसमें से 41 लड़के और 30 लड़कियां सफल रहीं तथा 71 बच्चे फेल कर गये.

Next Article

Exit mobile version