घूस लेते धराये सुरक्षाकर्मी

जमशेदपुरः टाटा स्टील में स्टिंग ऑपरेशन के जरिये पांच सुरक्षाकर्मियों को घूस लेते पकड़ा गया है. पांचों सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गये सुरक्षाकर्मियों में सुनील सिंह, बीके सिंह, आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह और के तबसोई शामिल हैं. इन पांचों के खिलाफ विभागीय जांच कर नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

जमशेदपुरः टाटा स्टील में स्टिंग ऑपरेशन के जरिये पांच सुरक्षाकर्मियों को घूस लेते पकड़ा गया है. पांचों सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गये सुरक्षाकर्मियों में सुनील सिंह, बीके सिंह, आरबी सिंह, सुरेंद्र सिंह और के तबसोई शामिल हैं. इन पांचों के खिलाफ विभागीय जांच कर नौकरी से बरखास्त करने की तैयारी की जा रही है. स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद एक कर्मचारी ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों को सौंप दी थी. टाटा स्टील के उच्चाधिकारियों ने स्टिंग ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग की लैब में जांच करायी. जांच रिपोर्ट में रिकॉर्डिंग को सही बताये जाने और यह बात सुनिश्चित कर लिये जाने के बाद कि रिकॉर्डिंग पूरी तरह सही है, उसमें कहीं किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी है, प्रबंधन ने कार्रवाई की है. पांचों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उनका गेट पास छीन लिया गया है. सभी को नौकरी से बरखास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. तब तक के लिए सस्पेंड टिल पेंडिंग इनक्वायरी का पत्र पकड़े गये सुरक्षाकर्मियों को दिया गया है. इस मसले पर देर रात तक मैनेजमेंट का पक्ष नहीं लिया जा सका. यूनियन के पदाधिकारियों ने भी इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया है.

एक माह लगा स्टिंग ऑपरेशन पूरा करने में
टाटा स्टील के मुख्य गेट से लेकर कंपनी के भीतर काम के दौरान बहुमूल्य सामान की चोरी कराने और गैर कानूनी तरीके से ठेकेदारों से सांठगांठ की शिकायतें मिलने के बाद टाटा स्टील के भीतर ही एक कर्मचारी के माध्यम से स्टिंग ऑपरेशन कराया गया. बताया जाता है कि स्टिंग ऑपरेशन में पांच कर्मचारियों को घूस लेते देखा गया. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बनी वीडियो में पांचों सुरक्षाकर्मियों को घूस की डिमांड करते और घूस की राशि लेते हुए साफ देखा गया. इस स्टिंग ऑपरेशन को पूरा करने में एक माह का समय लगा है.

Next Article

Exit mobile version