शराब पिलाकर पति व जेठ ने किया दुष्कर्म
जमशेदपुर : गोलमुरी के नामदा बस्ती स्थित आनंदनगर की महिला ने दहेज प्रताड़ना और पति व जेठ पर शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने हावड़ा ब्रिज स्लैग रोड निवासी पति सुबोध महतो, विनोद महतो, नितू देवी, रघु महतो व सुबोध की मां को आरोपी बनाया है. कोर्ट के आदेश पर […]
जमशेदपुर : गोलमुरी के नामदा बस्ती स्थित आनंदनगर की महिला ने दहेज प्रताड़ना और पति व जेठ पर शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने हावड़ा ब्रिज स्लैग रोड निवासी पति सुबोध महतो, विनोद महतो, नितू देवी, रघु महतो व सुबोध की मां को आरोपी बनाया है. कोर्ट के आदेश पर गोलमुरी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
दर्ज मामले के मुताबिक पीड़िता का सुबोध महतो से प्रेम संबंध था. 28 अप्रैल 2009 को दोनों ने मंदिर में शादी की. इसके बाद सुबोध उसे दुर्गापुर और वहां से पुरानी दिल्ली ले गया. वहां किराये के मकान में दोनों रहने लगे. इस दौरान पीड़िता ने सुबोध पर सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने का दबाव बनाया. सुबोध ने कहा कि उसके माता-पिता तीन लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं. बिना दहेज के वह शादी नहीं करेगा. इसबीच पीड़िता गर्भवती हो गयी. इस दौरान सुबोध उसे दिल्ली छोड़कर भाग गया.
दिल्ली में मकान मालिक ने उसे सरकारी अस्पताल में भरती कराया. उसे बेटी हुई. बेटी लेकर वह शहर में सुबोध के घर पहुंची. सुबोध के परिजनों ने बेटी की परवरिश के लिए तीन लाख रुपये और बाइक मांगी. एक दिन सुबोध और उसके जेठ ने उसे बातचीत के लिए स्लैग रोड बुलाया. वहां शराब पिलाकर दोनों ने दुष्कर्म किया. टेंपो से उसे नशे की हालत में घर पहुंचा दिया. दूसरे दिन सुबह वह गोलमुरी थाना पहुंची. पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया. अंत में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया.