टाटानगर में ट्रैक्शन फेल
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पास बुधवार को ट्रैक्शन (ओवरहेड तार) एक घंटे तक फेल होने के कारण दो ट्रेनें प्रभावित हुई. दोपहर तीन बजे से चार बजे तक ट्रैक्शन फेल रहा. इस कारण टाटा-बरकाकाना पैसेंजर (58023) अौर टाटा-गुवा डीएमयू पैसेंजर एक घंटे लेट से शाम चार बजे खुली. ट्रैक्शन फेल होने के कारण टाटा-गुवा […]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पास बुधवार को ट्रैक्शन (ओवरहेड तार) एक घंटे तक फेल होने के कारण दो ट्रेनें प्रभावित हुई. दोपहर तीन बजे से चार बजे तक ट्रैक्शन फेल रहा. इस कारण टाटा-बरकाकाना पैसेंजर (58023) अौर टाटा-गुवा डीएमयू पैसेंजर एक घंटे लेट से शाम चार बजे खुली. ट्रैक्शन फेल होने के कारण टाटा-गुवा डीएमयू पैसेंजर प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा पूछताछ केंद्र से की गयी. लेकिन पुन: ट्रेन को दूसरे प्लेटफॉर्म से परिचालन करने की घोषणा से यात्रियों को परेशानी हुई.