टॉक शो : जर्जर एनएच-33
टॉक शो : जर्जर एनएच-33 सरकार रुचि दिखाये, तो तुरंत होगा काम जमशेदपुर से रांची जाने वाली सड़क एनएच-33 की हालत आज भी जर्जर है. दिसंबर 2012 से इसे फोर लेन करने का काम चल रहा है. पिछले साल 2015 के अंत तक इसे पूरा कर लेना था, लेकिन आज भी काम चौथाई हिस्से से […]
टॉक शो : जर्जर एनएच-33 सरकार रुचि दिखाये, तो तुरंत होगा काम जमशेदपुर से रांची जाने वाली सड़क एनएच-33 की हालत आज भी जर्जर है. दिसंबर 2012 से इसे फोर लेन करने का काम चल रहा है. पिछले साल 2015 के अंत तक इसे पूरा कर लेना था, लेकिन आज भी काम चौथाई हिस्से से कम ही हो पाया है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क न बनने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नयी सरकार को अाये भी सालभर हो गया, लेकिन सड़क निर्माण कार्य आज भी धीमी गति से चल रहा है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश :सड़क न बनने के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है. वह रुचि ले तो काम तुरंत हो जायेगा. बारिश में तो लोगों को और भी परेशानी होती है.-मनीषा सिन्हा, डिमना चौक से 2015 में काम पूरा हो जाना चाहिए था. साल गुजर गया, कुछ नहीं हुआ. देखिये 2016 में क्या होता है. सीएम को ध्यान देना चाहिए. वैसे इस समय काम में तेजी आयी है.-पिंटू कुमार, फदलोगोड़ा से फोरलेन के नाम पर सड़क पर गड्ढे बनाकर छोड़ दिये गये है. इससे एक्सिडेंट का खतरा हमेशा बना रहता है. संबंधित विभाग को इस तरफ रुचि दिखानी चाहिए.-सुरेंदर सिंह कालरा, आसनबनी से काम थोड़ा होता है और बंद हो जाता है. अब तो सरकार भी स्थिर है. फिर भी खास प्रगति नहीं दिख रही. इससे ट्रांसपोर्टर, बिजनसमैन, आम आदमी सभी को परेशानी हो रही है. -मदनलाल, कांदरबेड़ा से इसके लिए संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी जिम्मेदार हैं. काम समय सीमा के अंदर होना चाहिए. न होने पर संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा जाना चाहिए. -एस किशोर कुमार, बादलगोड़ा से सड़क के दोनों ओर जहां-तहां गड्ढे बना दिये गये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह काम जितनी जल्दी हो सके, लोगों के लिए उतना अच्छा रहेगा. -अनीता गुड़िया, पारडीह चौक से