कांग्रेस : इलाज के लिए लाल कार्ड बनाने की मांग
कांग्रेस : इलाज के लिए लाल कार्ड बनाने की मांग फ्लैग ::: दो बच्चे आंख की बीमारी से ग्रसित जमशेदपुर. जाकिरनगर के पुराना पुरुलिया रोड नंबर 6 निवासी मो रजीउद्दीन के दो बच्चे अांखों की बीमारी से ग्रसित हैं. दोनों के नि:शुल्क इलाज के लिए कांग्रेस ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रजीउद्दीन का लाल […]
कांग्रेस : इलाज के लिए लाल कार्ड बनाने की मांग फ्लैग ::: दो बच्चे आंख की बीमारी से ग्रसित जमशेदपुर. जाकिरनगर के पुराना पुरुलिया रोड नंबर 6 निवासी मो रजीउद्दीन के दो बच्चे अांखों की बीमारी से ग्रसित हैं. दोनों के नि:शुल्क इलाज के लिए कांग्रेस ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रजीउद्दीन का लाल कार्ड बनाने की मांग की है. जिला महासचिव शाकिर खान के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि जाकिरनगर, पुराना पुरुलिया रोड नंबर 6 मकान नंबर 12 निवासी मो रजीउद्दीन के दो बच्चे शाहजिना रजा(13) अौर मो जिशानउद्दीन(9) आंख की बीमारी से ग्रसित हैं. रजीउद्दीन आमदनी कम होने के कारण दोनों बच्चों का इलाज कराने में असमर्थ हैं. चेन्नई के एक बड़े अस्पताल ने दोनों बच्चों के इलाज की जिम्मेवारी ली है, जिसमें एक बच्चे के अॉपरेशन में 60 हजार रुपये अौर 600 रुपये प्रतिदिन का खर्च बताया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बच्चों का लाल कार्ड बन जाता है तो मुफ्त इलाज होगा अौर रजीउद्दीन को सिर्फ दवा का खर्च वहन करना होगा.