मिलानी में प्रतियोगिता 12 से
मिलानी में प्रतियोगिता 12 सेजमशेदपुर. मिलानी में सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 जनवरी से होगा. प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया है. ग्रुप ए में 16 से 25 वर्ष, ग्रुप बी में 12 से 16 वर्ष, ग्रुप सी में 8 से 12 वर्ष, ग्रुप डी में 8 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले […]
मिलानी में प्रतियोगिता 12 सेजमशेदपुर. मिलानी में सात दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 जनवरी से होगा. प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया है. ग्रुप ए में 16 से 25 वर्ष, ग्रुप बी में 12 से 16 वर्ष, ग्रुप सी में 8 से 12 वर्ष, ग्रुप डी में 8 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसके लिए 9 जनवरी तक मिलानी के कार्यालय में शाम 6-9 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है. कुछ इस तरह होंगे कार्यक्रम -दिन-कार्यक्रम-समय12 जनवरी – काव्य पाठ -3 बजे 13 जनवरी- रवींद्र संगीत प्रतियोगिता-3 बजे14 जनवरी- नजरूल गीत प्रतियोगिता – 3 बजे15 जनवरी- बांग्ला आधुनिक संगीत प्रतियोगिता- 3 बजे16 जनवरी- भजन प्रतियोगिता- 3 बजे17 जनवरी- सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता- 10 बजे18 जनवरी- तबला प्रतियोगिता – 3 बजे