मोहम्मद मुस्तफा सअ की गलत छवि की जा रही पेश, ऋषि 7
माेहम्मद मुस्तफा सअ की गलत छवि की जा रही पेश, ऋषि 7फ्लैग ::: पाथ अॉफ पीस का सम्मेलन 9 काे धालभूम क्लब में, सभी समुदाय के वक्ता आमंत्रितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पाथ अॉफ पीस संस्था के संयाेजक आसिफ महमूद आैर डॉ माेहम्मद जकरिया ने गुरुवार काे धातकीडीह स्थित एक हाेटल में प्रेसवार्ता आयाेजित कर कहा कि […]
माेहम्मद मुस्तफा सअ की गलत छवि की जा रही पेश, ऋषि 7फ्लैग ::: पाथ अॉफ पीस का सम्मेलन 9 काे धालभूम क्लब में, सभी समुदाय के वक्ता आमंत्रितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पाथ अॉफ पीस संस्था के संयाेजक आसिफ महमूद आैर डॉ माेहम्मद जकरिया ने गुरुवार काे धातकीडीह स्थित एक हाेटल में प्रेसवार्ता आयाेजित कर कहा कि सारी दुनिया में इसलाम, इसलाम के अनुयाइयाें तथा पैगंबर ए इसलाम माेहम्मद मुस्तफा सअ की गलत छवि प्रस्तुत की जा रही है. इनमें से कहीं न कहीं उनके मानने वाले भी जिम्मेदार हैं, जाे समय-समय पर अपने अल्लाह रसूल के बारे में लाेगाें काे सही जानकारी नहीं उपलब्ध कराते. 9 जनवरी को आयोजित होगा सेमिनारआसिफ महमूद व डॉ जकरिया ने बताया कि अल्लाह के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाै जनवरी काे साकची स्थित धालभूम क्लब में एक सेमिनार आयाेजित होगा. जिसमें बतौर वक्ता समाजसेवी बेली बोधनवाला, एचएन राम, सरदार शैलेंद्र सिंह, डॉ परवेज आलम, सैय्यद सैफुद्दीन असदक, अनीसुर रहमान कासमी, साेहार निजामी, सैय्यद अशफाक करीम मौजूद होंगे. वक्ताआें ने कहा कि माेहम्मद पैगंबर सअ ने बालिकाआें की हत्या आैर महिलाअाें पर हाेनेवाले अत्याचाराें पर राेक, परिवार तथा सामाजिक स्तर पर उन्हें सुरक्षा, संरक्षा एवं अधिकार स्थापित किये. संस्था ने पैगंबर साहिब द्वारा दिये गये ईमानदारी, वफादारी, अमानतदारी, दूसराें की क्रियाकलापाें पर नकारात्मक प्रतिक्रिया से बचने, शांति एवं साैहार्द्र के साथ-साथ सहिष्णुता आदि के पैगाम को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की, ताकि जिस गफलत से गलत छवि बनने लगी है, वाे दूर हाे सके. संवाददाता सम्मेलन में रियाज शरीफ, माेख्तार आलम आदि माैजूद थे.