पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीद रहे लोग
पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीद रहे लोग- महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने से 20 फीसदी छूट का असर – शहर में अबतक पांच महिलाओं को मिला योजना का लाभ – राज्य सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए शुरू की थी योजना वरीय संवाददाता, जमशेदपुर महिला के नाम पर संपत्ति की खरीद-बिक्री करने पर […]
पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीद रहे लोग- महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने से 20 फीसदी छूट का असर – शहर में अबतक पांच महिलाओं को मिला योजना का लाभ – राज्य सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए शुरू की थी योजना वरीय संवाददाता, जमशेदपुर महिला के नाम पर संपत्ति की खरीद-बिक्री करने पर 10 फीसदी स्टांप फीस व 10 फीसदी रजिस्ट्री शुल्क में छूट मिलनी शुरू हो गयी. इसके बाद पति अब पत्नी के नाम पर संपत्ति खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसका कारण है कि उन्हें रजिस्ट्री में 20 फीसदी तक छूट मिल रही है. जमशेपुर में इसकी शुरुआत हो गयी है. गोविंदपुर की महिला को सबसे पहले इस योजना का लाभ मिला है. जमशेदपुर में अबतक पांच महिलाओं को इसका लाभ मिला है. जमशेदपुर में 7 नवंबर (2015) को 1 करोड़ 86 लाख 72 हजार 300 रुपये के दस्तावेज की रजिस्ट्री की गयी. इसमें कुल 18 डीडी थे, जिसमें से 5 महिलाओं के नाम से थे. गौरतलब हो कि महिलाओं को छूट देेने के लिए सरकार ने पहले ही प्रावधान तय कर दिया था, लेकिन सॉफ्टवेयर में इसे समाहित नहीं करने के कारण इसका लाभ नहीं मिल रहा था. अब यह लाभ मिलने लगा है. महिलाओं को साभी सुविधाएं मिलेगी : रजिस्ट्राररजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि महिलाओं को सारी सुविधाएं दी जायेगी. इसके लिए सारी व्यवस्था कर दी गयी है. पांच महिलाओं को इसका लाभ मिला है. आगे भी यह लाभ दिया जायेगा.
