रवींद्र भवन में रवींद्र संगीत सम्मेलन आज से

रवींद्र भवन में रवींद्र संगीत सम्मेलन आज सेजमशेदपुर. साकची स्थित रवींद्र भवन में 8 जनवरी से तीन दिवसीय वार्षिक रवींद्र संगीत सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें देश के प्रख्यात कलाकार के साथ-साथ बांग्लादेश के कलाकार भी रवींद्र संगीत की प्रस्तुति देंगे. यह जानकारी टैगोर सोसायटी के मानद महासचिव आशीष चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:08 PM

रवींद्र भवन में रवींद्र संगीत सम्मेलन आज सेजमशेदपुर. साकची स्थित रवींद्र भवन में 8 जनवरी से तीन दिवसीय वार्षिक रवींद्र संगीत सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें देश के प्रख्यात कलाकार के साथ-साथ बांग्लादेश के कलाकार भी रवींद्र संगीत की प्रस्तुति देंगे. यह जानकारी टैगोर सोसायटी के मानद महासचिव आशीष चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग कलाकार प्रस्तुति देंगे. शुक्रवार को कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ ही बांग्लादेश की ख्यातिनाम रवींद्र संगीत कलाकार अदिति महसिन, श्रीकांत आचार्य, शासा घोषाल, श्रेयागुहा ठाकुरता अपनी प्रस्तुति देंगे. 9 जनवरी को रेजवाना चौधुरी बन्या, मोनोमय भट्टाचार्य, जयति चक्रवर्ती व कमलिनि मुखर्जी कार्यक्रम पेश करेंगी. अंतिम दिन 10 जनवरी को जमशेदपुर के रवींद्र संगीत कलाकार चंदना चौधरी, सुरजीत चटर्जी व बांग्लादेश के लायजा अहमद लीजा तथा अजीजूर रहमान तुहिन अपनी प्रस्तुति देंगे. इन कलाकारों के साथ वाद्ययंत्र में तबला पर विप्लव मंडल, की-बोर्ड पर सुब्रतो मुखर्जी, यशराज पर अंजन बासु तथा मंजिरा में संजीवन आचार्य जी संगत देंगे.