जमशेदपुर शाखा को मिलेगा खनक प्रभा स्मृति पुरस्कार
जमशेदपुर शाखा को मिलेगा खनक प्रभा स्मृति पुरस्कार फ्लैग::: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन 10 को रांची में लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररांची में 10 जनवरी से होने वाले निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में जमशेदपुर शाखा को खनकप्रभा स्मृति पुरस्कार से नवाजा जायेगा. सम्मेलन में हिस्सा लेने […]
जमशेदपुर शाखा को मिलेगा खनक प्रभा स्मृति पुरस्कार फ्लैग::: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन 10 को रांची में लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररांची में 10 जनवरी से होने वाले निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में जमशेदपुर शाखा को खनकप्रभा स्मृति पुरस्कार से नवाजा जायेगा. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शाखा के 40 सदस्य 9 जनवरी को रांची रवाना होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर के साहित्यिक जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव जयंत घोष ने बताया कि इसमें शाखा की ओर से कीर्तन व बाउल सूर में रवींद्र संगीत पर आधारित गानेर धारा कार्यक्रम भी पेश किया जायेगा. शाखा सचिव झरना कर ने बताया कि बांग्ला भाषा पर आयोजित परीक्षा के लिए ही जमशेदपुर शाखा को खनक प्रभा स्मृति पुरस्कार मिलेगा. इसमें सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी उत्तीर्ण होते हैं. इसके साथ ही शाखा सदस्य चंदना भादुड़ी को सर्वश्रेष्ठ संयोजक, शाखा सदस्य सह लेखक दिजेंद्रनाथ सरकार को अनाथ कुमार स्मृति पुरस्कार से नवाजा जायेगा. बांग्ला में सर्वाधिक अंक लाने वाले कोल्हान यूनिर्वसिटी के छात्र अभीक प्रधान को भी पुरस्कृत किया जायेगा.