पतरातू में बनेगी फल्मि सिटी

पतरातू में बनेगी फिल्म सिटी फ्लैग::: झारखंड फिल्म डेवलमेंट कॉरपोरेशन गठन पर निर्माता-निर्देशकों से बातचीत फोटो- डीएस 4लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपरसुडीह-खासमहल स्थित कुंडू भवन में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने पत्रकारों से बातचीत की. आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि बुधवार को रांची सूचना भवन में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गठन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:40 PM

पतरातू में बनेगी फिल्म सिटी फ्लैग::: झारखंड फिल्म डेवलमेंट कॉरपोरेशन गठन पर निर्माता-निर्देशकों से बातचीत फोटो- डीएस 4लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपरसुडीह-खासमहल स्थित कुंडू भवन में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन ने पत्रकारों से बातचीत की. आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि बुधवार को रांची सूचना भवन में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गठन को लेकर एक बैठक हुई. आइपीआरडी के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. झारखंडी भाषा के निर्माता-निर्देशकों ने इस पर अपनी राय दी. उन्होंने बताया कि आइसफा झारखंड में फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गठन को लेकर लंबे समय से मांग करता है. अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए जमशेदपुर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी करता रहा है. राज्य सरकार ने फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गठन की दिशा में पहल की है. बैठक में पतरातू में फिल्म सिटी बनाने को हरी झंडी दे दी गयी. राज्य सरकार की ओर से फरवरी महीने में झारखंड फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन होना है. यहां फिल्म सिटी बनती है तो फिल्म निर्माण से जुड़े लोग व कलाकारों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस दौरान दशरथ हांसदा, पीतांबर हांसदा व मानसिंह माझी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version