महिलाओं से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी व पुलिस से हाथापाई (दुबेजी 17 से 27)- जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शराब के नशे में दो युवकों ने मचाया उत्पात- पुलिस ने दोनों को पकड़कर जेल भेजा – जेआरडी के बाहर से दोनों की स्कूटी जब्त – जेआरडी में डीएवी पटेलनगर का चल रही थी खेल प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में शराब पीकर महिलाओं से छेड़खानी कर रहे दो युवकों को लोगों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है. इसके पूर्व दोनों ने जेआरडी के सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी. वहीं सूचना पाकर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस को बिकाउ कहते हुए एएसआइ एनके यादव से हाथापायी की. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. बिष्टुपुर थाने में एएसअाइ मिनिष कुमार यादव के बयान पर आजादनगर के अब्दुल सफान खान और ओल्ड पुरुलिया रोड के अरशद खान के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. दोनों जिस एक्टिवा से जेआरडी गये थे, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. क्या है मामला पुलिस के मुताबिक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डीएवी पटेलनगर का वार्षिक खेलकूद समारोह चल रहा था. इस दौरान दो युवक शराब के नशे में महिलाओं से छेड़खानी कर रहे थे. महिलाओं के विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी पहुंच गये. दोनों युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया. इसपर युवकों ने सुरक्षाकर्मियों को गाली-गलौज करते हुए नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी. वहीं बिष्टुपुर पुलिस से भी उलझ गये. पुलिस को बिकाउ बताते हुए हाथापायी कर भागने लगे. वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. फिरोज खान ने दी पुलिस को सूचनाजेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हंगामा करने वाले दोनों युवकों को टाटा स्टील खेल विभाग के सीनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर फिरोज खान ने भी समझाया. दोनों का हाथ पकड़ कर बाहर निकालने का प्रयास किया. बाहर निकलते ही दोनों युवक ने फिरोज खान से भी हाथापायी की. सुरक्षा की दृष्टि से फिरोज खान ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मेनगेट बंद कराया और पुलिस को सूचना दी.कोटदो युवक शराब के नशे में महिलाओं से छेड़खानी कर रहे थे. जांच करने गयी पुलिस के साथ दोनों ने हाथापायी की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. -जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बिष्टुपुर.युवकों ने पहले महिलाओं से छेड़खानी की. वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने समझाया, तो उनसे भी भिड़ गये. इसके बाद मैने पुलिस को फोन कर बुलाया. युवक पूरी तरह से नशे में थे. सुरक्षा के लिहाज से अब किसी भी स्कूल के स्पोर्ट्स डे के दिन स्टेडियम का मेन गेट बंद रहेगा.- फिरोज खान, सीनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर, टाटा स्टील खेल विभाग
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
महिलाओं से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी व पुलिस से हाथापाई (दुबेजी 17 से 27)
Advertisement
महिलाओं से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी व पुलिस से हाथापाई (दुबेजी 17 से 27)- जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शराब के नशे में दो युवकों ने मचाया उत्पात- पुलिस ने दोनों को पकड़कर जेल भेजा – जेआरडी के बाहर से दोनों की स्कूटी जब्त – जेआरडी में डीएवी पटेलनगर का चल रही थी खेल प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, जमशेदपुर […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement