विधानसभा समिति पहुंची, आज करेगी पर्यटन योजनाओं की समीक्षा (फोटो आ सकता है)
विधानसभा समिति पहुंची, आज करेगी पर्यटन योजनाअों की समीक्षा (फोटो आ सकता है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा की पर्यटन विकास समिति गुरुवार रात जमशेदपुर पहुंची. समिति शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन और पर्यटन कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान पर्यटन क्षेत्र में जिले की योजनाअों की समीक्षा करेगी. वहीं स्थल निरीक्षण […]
विधानसभा समिति पहुंची, आज करेगी पर्यटन योजनाअों की समीक्षा (फोटो आ सकता है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधानसभा की पर्यटन विकास समिति गुरुवार रात जमशेदपुर पहुंची. समिति शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन और पर्यटन कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान पर्यटन क्षेत्र में जिले की योजनाअों की समीक्षा करेगी. वहीं स्थल निरीक्षण कर पर्यटन की योजना की जायजा लेगी. समिति में सभापति हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता तथा गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद हैं, जबकि एक सदस्य नहीं आये हैं. सभापति शिव पूजन मेहता ने पत्रकारों को बताया कि पर्यटन क्षेत्र की चल रही योजनाअों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की जायेगी. जिले में पर्यटन विकास की कितनी योजनाएं चल रही है, कितनी अधूरी है, कब पूरे होंगे इसकी जानकारी ली जायेगी. किसी योजना में राशि के बंदरबांट की जानकारी हुई, तो कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी. श्री मेहता ने बताया कि पर्यटन निदेशक पूर्वी सिंहभूम में चल रही योजनाअों की समीक्षा अौर स्थल जांच करेंगे. इसके अतिरिक्त डीसी स्तर से पर्यटन के विकास के कोई कार्य किये गये होंगे, तो वह भी देखेंगे. श्री मेहता ने बताया कि पर्यटन निदेशक की ओर से उपलब्ध करायी सूची में आमाडूबी में पर्यटन विकास के लिए 2013 में 9 लाख और उसके बाद 25 लाख रुपये दिये गये थे. इसके अलावा धालभूमगढ़ के पंजिया में विद्युत सब स्टेशन के लिए 17 लाख रुपये दिये गये थे. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित यात्री निवास के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग ने 21,66,400 रुपये दिये गये थे, जिसका स्थल निरीक्षण किया जायेगा.