श्रीकृष्ण जन्म पर विभोर हुए श्रोता

श्रीकृष्ण जन्म पर विभोर हुए श्रोता (फोटो : ऋषि)-बागबेड़ा स्थित शीतला माता शिव हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबागबेड़ा के बाबाकुटी स्थित शीतला माता शिव हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथावाचक अशोक झा मैथिल ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी. बाल श्रीकृष्ण के जन्म, उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 8:56 PM

श्रीकृष्ण जन्म पर विभोर हुए श्रोता (फोटो : ऋषि)-बागबेड़ा स्थित शीतला माता शिव हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबागबेड़ा के बाबाकुटी स्थित शीतला माता शिव हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथावाचक अशोक झा मैथिल ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी. बाल श्रीकृष्ण के जन्म, उनकी लीलाओं पर आधारित झांकियों ने श्रोताओं का आकर्षित किया. वहीं, संगीतमय प्रस्तुति व गीतों पर श्रोता विभोर नजर आये. कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. आयोजन में मनोज सिंह, नरेश राज, मनोज पारिष, विजय पांडेय, प्रसाद गोप आदि सहयोग कर रहे हैं.